लंदन में £50 मिलियन के निवेश के साथ बिकानेरवाला की यूके में धमाकेदार शुरुआत

Share this Article

भारतीय फूड जायंट बिकानेरवाला ने लंदन के हाउंसलो में अपने फ्लैगशिप रेस्टोरेंट के साथ यूके में £50 मिलियन के विस्तार की शुरुआत कर दी है। यह विस्तार द मोंटाना ग्लोबल ग्रुप के साथ साझेदारी में किया जा रहा है, जिसके तहत 25 नए आउटलेट्स खोले जाएंगे।
लंदन, यूके | 30 जून 2025

उत्तर भारतीय शाकाहारी स्वाद का प्रतीक बिकानेरवाला, जो 20 से अधिक देशों में अपनी पहचान बना चुका है, अब यूके में अपने स्वाद का परचम लहराने आ गया है।
यूके में द मोंटाना ग्लोबल ग्रुप के साथ मिलकर, जो ‘किंगडम ऑफ ग्रिल्स’ और पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बिकानेरवाला फ्रेंचाइज़ी चलाता है, इस दिग्गज ब्रांड ने हाउंसलो, लंदन के 101-105 हाई स्ट्रीट पर 3,200 वर्ग फीट में फैले अपने पहले रेस्टोरेंट और स्वीट शॉप की शुरुआत की है।

AD 4nXcyPvFty2p zpaxIPn4LV6XK Qrng6Yj0Xt2XPq7iqLir shTB73tSe7hDPbe582KBWMi9lNNuOhakSNrzPfNKshSJiDAgppb 3Rw80ovG4K04wbERJAwrpONUC tPKobd3EC5k?key=GvLaQeI4jjUmKDBSVbSCVw | PR Fire

मोंटाना ग्लोबल ग्रुप की रणनीति बेहद सटीक और तेज़ है, पहले चरण में यूके में 25 बिकानेरवाला स्टोर खोले जाएंगे, जिनमें से दो साउथॉल में भी होंगे।

बिकानेरवाला का मेन्यू है एक स्वाद का खज़ाना जिसमे फूले हुए छोले भटूरे, मसालेदार समोसे, चटपटे चाट्स और आत्मा को सुकून देने वाली देसी मिठाइयाँ। इनकी सबसे पॉपुलर पेशकश हैं पारंपरिक भारतीय मिठाइयाँ, जो 1905 से ही लोगों का दिल जीत रही हैं।
हाउंसलो का यह नया रेस्टोरेंट यूके के लिए एक गेमचेंजर साबित होने वाला है — जहां भारतीय, एशियाई और ब्रिटिश सभी स्वादों का ख्याल रखा गया है। इसमें गिफ्टिंग विकल्प, आउटडोर कैटरिंग और शादी समारोह के लिए विशेष स्टूडियो भी उपलब्ध हैं।
द मोंटाना ग्लोबल ग्रुप के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर मोंटी सिंह ने इस लॉन्च को लेकर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा:
“हम यूके में बिकानेरवाला के 25 स्टोर खोलने के लिए £50 मिलियन का निवेश कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत हाउंसलो के 3,200 स्क्वायर फीट वाले रेस्टोरेंट से हुई है। भारत में ‘किंगडम ऑफ ग्रिल्स’ और बिकानेरवाला फ्रेंचाइज़ी को सफलतापूर्वक चलाने के बाद, अब हम यूके के शादी समारोह और सोशल इवेंट्स में भारतीय स्वाद और मिठास घोलने आए हैं। हर पल को खास यादों में बदलेंगे, वो भी देसी तड़के के साथ!”
द मोंटाना ग्लोबल ग्रुप एक मज़बूत बिज़नेस नेटवर्क है जिसमें शामिल हैं, ‘किंगडम ऑफ ग्रिल्स’ जैसे फूड ब्रांड, ‘ब्रांड्स अनलिमिटेड’ जैसे मल्टी-ब्रांड स्टोर्स जिनमें 100 से ज्यादा प्रीमियम ब्रांड्स (कपड़े, कॉस्मेटिक्स, फुटवियर आदि) मौजूद हैं। पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बिकानेरवाला के स्टोर्स के बाद अब यह ग्रुप यूके में 25 स्टोर्स लॉन्च कर रहा है।
अमेरिका, यूएई समेत कई देशों में अपने झंडे गाड़ने के बाद, बिकानेरवाला की यूके एंट्री हाउंसलो से शुरू होकर अब साउथॉल पहुंच रही है और यह जल्द ही यूके में शाकाहारी खाने की सबसे बड़ी ब्रांड बनने वाली है।
पता: 101-105 हाई स्ट्रीट, हाउंसलो, लंदन
बिकानेरवाला के बारे में जानकारी।
बिकानेरवाला, जिसकी शुरुआत 1905 में हुई थी, आज भारत का एक आइकॉनिक शाकाहारी ब्रांड बन चुका है। यह नॉर्थ इंडियन क्लासिक्स और मिठाइयाँ बेचता है, जिसकी दुनिया दीवानी है। इसके 250+ आउटलेट्स दुनियाभर में हैं।
द मोंटाना ग्लोबल ग्रुप के बारे में
द मोंटाना ग्लोबल ग्रुप एक डाइनामिक प्लेटफ़ॉर्म है, जो ‘किंगडम ऑफ ग्रिल्स’, भारत में बिकानेरवाला फ्रेंचाइज़ीज़ और ‘ब्रांड्स अनलिमिटेड’ जैसे रिटेल ब्रांड्स को ऑपरेट करता है। इसमें फैशन, कॉस्मेटिक्स, फुटवियर आदि के 100 प्रीमियम ब्रांड्स शामिल हैं।
Press Release published by

Got News You'd Like To Share With The World?

Press Release Distribution Starts from £95

PR Fire is here to help you stand out!

Using our simple pay-as-you-go portal, just select your targeted industry, and our team will begin custom-building your distribution.
Buy Now